
जिलाधिकारी सत्यप्रकाश ने पाली कस्बे में किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
पाली । पाली कस्बे में शनिवार को जिलाधिकारी सत्यप्रकाश ने विभिन्न विकास कार्यों एवं नगर पंचायत से जुड़ी व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। अचानक हुए इस निरीक्षण से स्थानीय अधिकारियों में हलचल देखी गई। डीएम ने निर्माणाधीन और संचालित व्यवस्थाओं की एक-एक करके स्थिति जानी तथा संबंधित विभागों को आवश्यक सुधार और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सबसे पहले नया पुस्तकालय पहुँचे, जहाँ उन्होंने उपलब्ध पुस्तकों, पठन व्यवस्था और साफ-सफाई की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय ग्रामीण युवाओं और विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण केंद्र है, इसलिए यहाँ बेहतर संसाधन और शांत वातावरण सुनिश्चित किया जाए।

इसके बाद उन्होंने रेन बसेरा का निरीक्षण किया। डीएम ने रजिस्टर, सुविधाओं और व्यवस्थाओं की जानकारी ली और निर्देश दिया कि रेन बसेरा हमेशा स्वच्छ रहे तथा रात में आश्रय लेने वालों को सभी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ।

जिलाधिकारी ने आगे व्यायामशाला का निरीक्षण किया और वहाँ उपलब्ध उपकरणों, प्रशिक्षक की उपस्थिति तथा व्यवस्था पर संतोष जताते हुए कहा कि युवा वर्ग को खेल और स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित करने के लिए उचित प्रबंधन जरूरी है।

निरीक्षण का अंतिम चरण निर्माणाधीन नगर पंचायत कार्यालय रहा, जहाँ जिलाधिकारी ने निर्माण गुणवत्ता, कार्य की गति और समय-सीमा की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और निर्धारित समय के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा किया जाए।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी निशांत कुमार तिवारी, तहसीलदार रविन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार भारद्वाज और थाना प्रभारी दीपक कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। औचक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को जनहित में और अधिक संवेदनशील होकर कार्य करने के निर्देश दिए गए




