पाली में अग्निवीर भर्ती ट्रायल सम्पन्न, 1600 मीटर में चन्द्रपाल व 800 मीटर में अनुज रहे अव्वल
पाली

पाली में अग्निवीर भर्ती ट्रायल सम्पन्न, 1600 मीटर में चन्द्रपाल व 800 मीटर में अनुज रहे अव्वल
पाली (ललितपुर)। पाली खेल स्टेडियम में फ्यूचर स्टार एकेडमी एवं बुन्देलखण्ड लाइव टीवी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को अग्निवीर भर्ती ट्रायल का भव्य आयोजन किया गया। ट्रायल में आसपास के कई क्षेत्रों से आए युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी फिटनेस का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अमर विश्वकर्मा (जिला पंचायत सदस्य) एवं मनीष कुमार तिवारी (नगर पंचायत अध्यक्ष) द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर भगवान दास प्रजापति, देवेंद्र अहिरवार, विनोद यादव सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत फ्यूचर स्टार एकेडमी और बुन्देलखण्ड लाइव टीवी की टीम ने रोली लगाकर व माल्यार्पण कर किया।
मुख्य अतिथि अमर विश्वकर्मा व अध्यक्ष मनीष तिवारी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्निवीर भर्ती जैसे आयोजनों से युवाओं में ऊर्जा और अनुशासन बढ़ता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। अमर विश्वकर्मा जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि आप सभी युवा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और सभी सरकारी भर्तीयों में भाग लें और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष कुमार तिवारी ने कहा कि आप सभी युवा गलत संगति में पढ़ें। मोबाइल पर सोशल मीडिया का सही जगह और तरीके से इस्तेमाल करें, सभी प्रकार के नशों से दूरी बनाए रखें नगर पंचायत अपने सपनों को साकार करने के लिए हर संभव मदद करने को हमेशा तैयार है।
800 मीटर दौड़ में अनुज अव्वल
800 मीटर दौड़ में प्रतिभाओं ने कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखाई।
अनुज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 मिनट 28 सेकंड में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान हासिल किया।
शनि ने 2 मिनट 19 सेकंड समय लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
नीलेश ने 2 मिनट 22 सेकंड के साथ तृतीय स्थान पर जगह बनाई।
1600 मीटर दौड़ में चमके चन्द्रपाल
लंबी दूरी की 1600 मीटर दौड़ में भी खिलाड़ियों ने अपनी फिटनेस का दमखम दिखाया।
चन्द्रपाल ने 4 मिनट 49 सेकंड में दौड़ पूरी कर पहला स्थान प्राप्त किया।
अभिषेक ने 4 मिनट 49 सेकंड 90 प्वाइंट के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।
दिनेश ने 4 मिनट 51 सेकंड समय लेकर तीसरा स्थान पाया।
इस दौड़ में सत्यभान, जयहिंद, रामसिंह, आकाश, अमित, मुकीम कुरैशी, शैलेन्द्र यादव, मुकन, रोहित, रेशू सहित कई अन्य युवाओं ने भी प्रतिभाग किया और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
आयोजकों ने बढ़ाया युवाओं का हौसला
टाइगर एकेडमी ललितपुर के सुनील कुमार राजपूत ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को सैन्य भर्ती जैसी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
फ्यूचर स्टार एकेडमी पाली के पुष्पेंद्र ठाकुर ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि जो युवा इस बार पीछे रह गए, वे और बेहतर तैयारी करें, अगली जीत उनकी होगी।
बुन्देलखण्ड लाइव टीवी के जगदीश राय ‘मोनू’ ने समापन संबोधन में सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और आयोजन समिति का आभार जताते हुए कहा कि पाली खेल स्टेडियम में युवाओं को प्रोत्साहित करने वाले ऐसे कार्यक्रम आगे भी निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि युवा अपनी तैयारी में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें।
कार्यक्रम के सफल आयोजन से क्षेत्र में उत्साह और जोश का वातावरण देखने को मिला।


