
पाली से बड़ी खबर — ग्राम राजगढ़ में 26 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
पाली। पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम राजगढ़ में बुधवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक 26 वर्षीय आदिवासी युवक निक्की सहरिया पुत्र स्व. चिंटू सहरिया निवासी पठराई थाना बालाबेहट ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के अनुसार मृतक निक्की सहरिया दो दिन पहले अपने फूफा राकेश सहरिया के घर राजगढ़ आया हुआ था। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह करीब 9:30 बजे निक्की ने घर के अंदर मियाई पर टावल (तौलिया) के सहारे फांसी लगा ली। जब काफी देर तक कमरे से कोई आवाज नहीं आई, तो परिजनों ने दरवाजा खोला तो देखा कि निक्की फांसी के फंदे से झूल रहा था। यह देखकर घरवालों में चीख-पुकार मच गई।
घटना की सूचना तत्काल पाली थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक निक्की सहरिया के दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें बड़ा 3 साल का बेटा और छोटा सिर्फ 1 साल का है। इस घटना से पूरे परिवार में मातम का माहौल है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि निक्की स्वभाव से शांत और मिलनसार था। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह किसी को समझ नहीं आ रहा। आत्महत्या के कारणों का अभी तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।
पाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के पीछे की वजह जानने के लिए जांच शुरू कर दी है




