टॉप न्यूज़देशयुवायूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 17 शिकायतें हुई दर्ज, दो शिकायतों का हुआ तत्काल निस्तारण

pali

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 17 शिकायतें हुई दर्ज, दो शिकायतों का हुआ तत्काल निस्तारण

पाली (ललितपुर)। तहसील पाली में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी निशांत कुमार तिवारी की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान तहसील के विभिन्न गांवों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं।

कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, तहसीलदार रविन्द्र कुमार, खण्ड विकास अधिकारी, लेखपाल, कानूनगो सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने एक-एक कर सभी शिकायतों को सुना और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान कुल 17 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से राजस्व विभाग से 8, पुलिस विभाग से 4, पूर्ति विभाग से 4 तथा चकबंदी विभाग से 1 शिकायतें प्राप्त हुईं।
उपजिलाधिकारी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि प्राप्त शिकायतों में से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को सौंप दिया गया है ताकि उनका शीघ्र एवं संतोषजनक निस्तारण किया जा सके।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही या विलंब न बरता जाए तथा हर फरियादी को समयबद्ध समाधान प्रदान किया जाए।


अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों की समीक्षा की और थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करें।

इस अवसर पर सभी विभागीय अधिकारी, राजस्व कर्मी, लेखपाल, कानूनगो, तथा तहसील के कर्मचारी उपस्थित रहे।
समाधान दिवस के दौरान आमजन ने भी उम्मीद जताई कि इस प्रकार के आयोजन नियमित रूप से होने से उनकी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही संभव हो पाएगा

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button