दुर्गा मूर्ति विसर्जन में दो पक्षों में बवाल, एक दर्जन से अधिक घायल, कई लोग घायल, चार जिला अस्पताल रेफर
lalitpur

दुर्गा मूर्ति विसर्जन में दो पक्षों में बवाल, एक दर्जन से अधिक घायल, कई लोग घायल, चार जिला अस्पताल रेफर
(ललितपुर)। पूराकलाँ थाना क्षेत्र के ग्राम चांदरा में बुधवार शाम दुर्गा मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हो गया। मामूली विवाद लाठी-डंडों और पत्थरबाजी तक पहुंच गया, जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विसर्जन जुलूस के मार्ग पर टीका लगाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। देखते ही देखते बात बढ़ी और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। झड़प में लाठी-डंडे चले और पथराव भी हुआ। अचानक हुए बवाल से अफरातफरी मच गई। घटना में घायल लोगों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेहट पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर 16 वर्षीय युवक अरेन्द सहित चार लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अरेन्द की हालत बेहोशी में बनी हुई है। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।




