
नगर पंचायत परिवार ने GST इंस्पेक्टर बने भारत चौरसिया का किया सम्मान
पाली। नगर पंचायत परिवार की ओर से पाली नगर के होनहार युवक भारत चौरसिया को GST इंस्पेक्टर बनने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष कुमार तिवारी सहित पूरी नगर पंचायत टीम मौजूद रही।

भारत चौरसिया का स्वागत शाल, श्रीफल और सम्मान पत्र भेंट कर किया गया। सम्मान समारोह के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष कुमार तिवारी ने कहा कि –
“भारत चौरसिया ने अपने परिवार के साथ-साथ पूरे नगर का नाम गौरवान्वित किया है। वह नगर के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। आज के समय में जब कई युवा राह भटक रहे हैं, ऐसे में भारत जैसे प्रतिभावान युवा हमारे समाज के लिए मार्गदर्शक बनकर सामने आए हैं। हमें गर्व है कि हमारे नगर का बेटा इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुका है। हमें उम्मीद है कि वह आगे भी इसी प्रकार नगर और क्षेत्र का नाम रोशन करते रहेंगे।”

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भी भारत चौरसिया को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर सम्मानित होने के बाद GST इंस्पेक्टर भारत चौरसिया ने नगर पंचायत परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि –

“पाली नगर पंचायत द्वारा स्थापित निःशुल्क पुस्तकालय हमारे नगर के युवाओं के लिए बहुत बड़ा अवसर है। यहां सभी प्रकार की पुस्तकें उपलब्ध हैं। मैंने भी इसी पुस्तकालय में बैठकर पढ़ाई की और आज इस मुकाम तक पहुंचने में मुझे यह पुस्तकालय बेहद सहायक साबित हुआ। अब युवाओं को पढ़ाई के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा कि –
“मैं दिल से नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष कुमार तिवारी और उनकी टीम का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने नगर के युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस पुस्तकालय जैसी व्यवस्था की है। यह प्रयास युवाओं को शिक्षा और सफलता की नई राह पर ले जाने का काम करेगा।”
सम्मान समारोह में नगर पंचायत परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे और पूरे उत्साह के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।




