
गांधी एवं शास्त्री जयंती पर पाली नगर पंचायत में हुआ ध्वजारोहण
पाली। 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर पाली नगर पंचायत कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष तिवारी ने की। सुबह 9 बजे ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति का वातावरण बना दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा और सादगी के मार्ग पर चलकर पूरी दुनिया को प्रेरित किया। आज भी उनकी विचारधारा हमें समाज और राष्ट्र निर्माण में मार्गदर्शन देती है। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी ने “जय जवान, जय किसान” का नारा देकर देश को आत्मनिर्भरता और परिश्रम का संदेश दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आज की पीढ़ी को गांधी और शास्त्री जी के जीवन से सीख लेकर उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। ध्वजारोहण कार्यक्रम में नगर पंचायत के सभी अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, व्यापारी वर्ग और नगरवासी मौजूद रहे। इस दौरान बच्चों ने भी देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए और महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
अंत में नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष तिवारी ने सभी को राष्ट्र निर्माण और समाज सेवा में सहयोग देने का संकल्प दिलाया
विमल कुशवाहा लक्ष्मी रजक रुक्मणी कुशवाहा प्रवीण वर्मा प्रभादेवी चौरसिया प्रियंक जैन हरिओम चौरसिया घनश्याम चौरसिया मनोज चौरसिया




