
पाली में “सेवा पखवाड़ा” अभियान का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया श्रमदान

पाली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यक्रमों की शुरुआत पाली में हो गई है। नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष कुमार तिवारी के नेतृत्व में “सेवा पखवाड़ा” अभियान का शुभारंभ किया गया, जो 17 सितंबर से 17 अक्टूबर तक आयोजित होगा।

कार्यक्रम की शुरुआत “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत नगर पंचायत अध्यक्ष ने स्टेडियम के पास स्थित 50 बैड अस्पताल में झाड़ू लगाकर की। इसके बाद परिसर में पौधारोपण भी किया गया। अध्यक्ष ने भाजपा कार्यकर्ताओं और पार्षदों के साथ परिसर में बैठकर “चाय पर चर्चा” भी की।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर की सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। यह अभियान 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक विशेष रूप से स्वच्छता कार्यक्रमों पर केंद्रित रहेगा।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष कुमार तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि विमल कुशवाहा, ब्रिजेन्द्र रजक, हरगोविंद कुशवाहा, पार्षद प्रवीण वर्मा, रानू दुबे, तथा भाजपा कार्यकर्ता सुनील नामदेव, नरेन्द्र ताम्रकार, आशीष चौरसिया, सुरेन्द्र राय, अभिलाषा राय, उमाशंकर साध, चरन सिंह यादव, कल्लू कुशवाहा, ठाकुरदास कुशवाहा, अनिल सहित कई कार्यकर्ताओं ने श्रमदान कर अभियान को गति दी।




