
भ्रष्टाचार व उत्पीड़न के आरोपों पर मड़ावरा सीएचसी अधीक्षक हटाए गए
ललितपुर। मड़ावरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अविनाश कुमार को भ्रष्टाचार और स्टाफ उत्पीड़न के आरोपों के बाद हटा दिया गया है। जिलाधिकारी के आदेश पर सीएमओ ने कार्रवाई करते हुए उन्हें डिमोट कर जखौरा सीएचसी में चिकित्साधिकारी पद पर भेजा है।अब उनकी जगह उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश चन्द्र यादव को मड़ावरा सीएचसी का अधीक्षक बनाया गया है।गौरतलब है कि डॉ. अविनाश पर आशा बहुओं, स्टाफ और आहार विशेषज्ञ ने अवैध वसूली, शोषण व अश्लील टिप्पणी समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे। इससे पहले भी कासगंज में डिप्टी सीएमओ रहते हुए उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं