युवायूपीराजनीतिराज्य

जनसमस्याओं के निस्तारण में पाली तहसील को फिर मिली प्रथम रैंकिंग

पाली (ललितपुर)

जनसमस्याओं के निस्तारण में पाली तहसील को फिर मिली प्रथम रैंकिंग

पाली (ललितपुर)। उत्तर प्रदेश सरकार की जनसमस्याओं के निस्तारण की समीक्षा में पाली तहसील ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। तहसील पाली को लगातार दूसरी बार प्रथम रैंकिंग हासिल हुई है।जिलाधिकारी अमनदीप डुली एवं पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक के मार्गदर्शन में अधिकारियों की टीम ने जनता की समस्याओं को समयबद्ध ढंग से निस्तारित कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसी का परिणाम है कि तहसील पाली ने प्रदेशभर की रैंकिंग में फिर से पहला स्थान प्राप्त किया।जनता की शिकायतों का मौके पर ही समाधान करने और शेष समस्याओं को तय समयसीमा में निस्तारित कराने की पारदर्शी व्यवस्था ने पाली तहसील को प्रदेश में पहचान दिलाई है।स्थानीय लोगों ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि अधिकारियों की गंभीरता और तत्परता के कारण आमजन को राहत मिल रही है।
यह लगातार दूसरी बार है जब पाली तहसील ने उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान पाकर अपने जिले का नाम रोशन किया है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button