युवायूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सुनी जन समस्याएं

तहसील पाली में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन 25 शिकायत में से तीन का हुआ तत्काल निश्तरीकरण

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सुनी जन समस्याएं
तहसील पाली में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
25 शिकायत में से तीन का हुआ तत्काल निश्तरीकरण

पाली। तहसील परिसर पाली में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अमनदीप डुली तथा पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक स्वयं मौजूद रहे। संपूर्ण समाधान दिवस में 25 कल शिकायती पत्र आएं। तीन शिकायतों का तत्काल स्तरीकरण किया गया। राजस्व विभाग और समाज कल्याण विभाग से सात शिकायत, पुलिस विभाग विद्युत विभाग और अन्य विभाग से तीन-तीन शिकायती पत्र है और चकबंदी विभाग से दो शिकायत आई पाली तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 25 शिकायत पत्र आए तीन शिकायतों का हुआ तत्काल निश्तरीकरण।जनता की ओर से आए विभिन्न प्रकरणों एवं समस्याओं को अधिकारियों ने गंभीरता से सुना। मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाए। जो मामले मौके पर निस्तारित नहीं हो सके, उनका समाधान निर्धारित समय सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए।पुलिस अधीक्षक ने कानून-व्यवस्था से जुड़ी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।इस दौरान तहसील परिसर में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे और अपनी शिकायतें अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कीं।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button