
जमीनी विवाद को लेकर महिला चढ़ी पानी की टंकी पर, जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद उतरी नीचे
पाली। शुक्रवार को ग्राम बरोदिया राइन निवासी रामदेवी पत्नी सुंदरलाल झा जमीनी विवाद से परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ गई। अचानक हुई इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला को समझाने का प्रयास किया। महिला अपनी मांगों को लेकर अड़ी रही और अधिकारियों से न्याय दिलाने की गुहार लगाती रही।लंबी समझाइश और बातचीत के बाद जिलाधिकारी द्वारा उचित कार्रवाई और न्याय दिलाने के आश्वासन पर महिला राज़ी हुई। इसके बाद पुलिस ने महिला को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए थे। जिसका वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल।