
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील परिसर में किया वृक्षारोपण
पाली। पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अमनदीप एवं पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक ने पाली तहसील परिसर में वृक्षारोपण किया। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और उनकी देखभाल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पेड़ न केवल पर्यावरण संतुलन बनाए रखते हैं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण का आधार भी हैं।वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी , तहसीलदार, राजस्वकर्मी एवं स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे। सभी ने पौधों की सुरक्षा और संरक्षण का संकल्प लिया।