पाली बस स्टैंड पर शराबी का उत्पात, महिला हुई लहूलुहान – पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद
पाली

पाली बस स्टैंड पर शराबी का उत्पात, महिला हुई लहूलुहान – पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद
पाली। रविवार को पाली बस स्टैंड पर एक शराबी ने जमकर उत्पात मचाया। नशे में धुत आरोपी ने वहां खड़े हाथ ठेले को पलट दिया और पास खड़ी एक महिला से मारपीट कर उसे लहूलुहान कर दिया।घटना के बाद पीड़िता प्रेम बाई कुशवाहा कुरयाना वार्ड थाना पाली निवासी ने बताया कि हमारा और नाति मिलाकर चाट, समोंसे का ठेला बस स्टैंड के पास लगाते हैं जिससे ही हमारे परिवार की रोजी-रोटी चलती है। रविवार शाम को पप्पू पुरी शराब के नशे में चूर होकर आया और हाथ ठेले पर गाली गलौज करने लगा जिसको लेकर हमारे नाती द्वारा मना किया गया। तो उक्त व्यक्ति मारपीट पर उतर आया। हमारे द्वारा अपने नाती को बचाया तो उक्त शराबी ने हमारे ऊपर भी प्रहार कर दिया और हाथ ठेला पलटा दिया जिससे लहू लोहान हो गए । हमारे नाती को भी काफी गंभीर चोटे आई हैं।अपनी शिकायत लेकर पाली थाना पहुंची, लेकिन पुलिस ने उसकी बात सुनने के बजाय मामले को नजरअंदाज कर दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी नशे में होने के बावजूद बस स्टैंड पर काफी देर तक गाली-गलौज करता रहा, लेकिन मौके पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पीड़िता ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।




