
ललितपुर सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम रौडा में महिला के साथ की गई मारपीट मारपीट करते हुए आरोपियों का लोगों ने बनाया वीडियो पीड़ित महिला ने सदर कोतवाली पुलिस को दिया शिकायती पत्र पुलिस ने वीडियो एवं शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है
रोंडा निवासी श्रीमती कमलेश यादव पत्नी प्रतिपाल यादव बताया कि दिनांक-31.08.2025 को समय करीब सुवह 10:00 बजे प्रार्थिनी अपने घर पर थी तभी भरत यादव पुत्र शिवराज यादव निवासी ग्राम रोडा ललितपुर आया और प्रार्थिनी के साथ बत्तमीजी करने लगा। जिसको लेकर प्रार्थिनी ने इस बात का विरोध किया तो उक्त व्यक्ति प्रार्थिनी को माँ-बहिनो की बुरी-बुरी गालिया देने लगा और मना करने पर प्रार्थिनी के साथ मारपीट करने लगा। तभी मौके पर प्रार्थिनी की चील्लाने की आवाज सुनकर प्रार्थिनी का देवर सुन्दर पुत्र आनन्दी, व पुत्री सीमा यादव व पुत्र मोनू आया आये और घटना को देख बीच-वचाव किया तो उक्त व्यक्ति द्वारा अपने पिता शिवराज व प्रशान्त यादव पुत्र साकूलाल, नरेन्द्र पुत्र साकूलाल निवासी ग्राम रोडा ललितपुर आये और प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के परिवार वालो को बुरी-बुरी गालिया देने लगे और प्रार्थिनी के साथ मारपीट करने लगे जिससे की प्रार्थिनी के हाथ में चोट आयी। एवं उक्त लोगो के द्वारा प्रार्थिनी व परिवार वालो को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुये वहाँ से भाग गये। जो कि उक्त घटना का वीडियो प्रार्थिनी के पास मौजूद है।
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल




