
तिरंगा
ललितपुर| ललितपुर के वर्णी चौराहे पर तिरंगा झंडे में कचरा बांध कर किसी ने स्टेशन रोड स्थित भारत गैस एजेंसी के सामने सड़क पर फेंक दिया |जब नगर पालिका सफाई कर्मचारी सफाई कर रहे थे उनकी नजर वंहा पड़े तिरंग्र पर पड़ी | सफाई कर्मी भाइयों ने सम्मान से तिरंगा उठाया।जब तिरंगे को खोला गया तो उसमे कुछ कपडे निकले सफाई कर्मचारी ने निवेदन किया की ऐसा कृत्य न करे, तिरंगा हमारी शान है, देश की पहचान है इसका अपमान न करे…
और प्रशासन सीसीटीवी फुटेज चैक करा कर यह कृत्य करने वाले पर कार्यवाही करे..