पाली थाना परिसर में पीस कमेटी बैठक तहसीलदार की अध्यक्षता में संपन्न, आगामी पर्वों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर हुई चर्चा
पाली

पाली थाना परिसर में पीस कमेटी बैठक तहसीलदार की अध्यक्षता में संपन्न, आगामी पर्वों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर हुई चर्चा
पाली। पाली थाना परिसर में गणेश महोत्सव, जल बिहार और हरतालिका तीज व्रत जैसे आगामी त्योहारों को लेकर पाली थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक तहसीलदार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार पीयूष भार्गव ने की। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष, थाना प्रभारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।बैठक में सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए और किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने तथा आपसी भाईचारा बनाए रखने का संदेश दिया। इस मौके पर पार्षद मनोज चौरसिया, पार्षद प्रियंक जैन पार्षद घनश्याम, पार्षद प्रतिनिधि विमल कुशवाहा, पार्षद प्रतिनिधि ब्रिजेन्द्र रजक, आनन्द शुक्ला, सोनू रावत, इरशाद, आजाद खां, हनीफ सहित सभी धर्म गुरु उपस्थित रहे।



