युवायूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़

किसानों ने दैवीय आपदा योजना एवं फसल बीमा मुआवजा दिलाए जाने की मांग  

Lalitpur

किसानों ने दैवीय आपदा योजना एवं फसल बीमा मुआवजा दिलाए जाने की मांग

ललितपुर । अंतर्गत कस्बा जाखलोन में भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें किसानों की समस्याओं को सुना गया जिसमें संघ के द्वारा आश्वाशन दिया गया की किसानों की फसलों की सर्वे जल्द जल्द करा कर बीमा कम्पनी के लिए सरकार के द्वारा आदेशित करवाया जाएगा जिससे बीमा की राशि को बिना किसी देरी के शीघ्र खातों में डाली जाए जिससे किसान अपनी आगे की रवी की बोनी कर सके इस मौके पर केहर सिंह बुंदेला,पुष्पेंद्र सिंह बुंदेला,हरिओम राजपूत,सुखनंदन सिंह, एडवोकेट राधाकांत गोस्वामी, सिंह, अनुराघेंनदर सिंह,मनोज चोबे,कैलाश प्रजापति, कृष्णा प्रजापति, एडवोकेट जगदीश झा, एडवोकेट प्रवेश शर्मा उमाकांत शर्मा,कनछेदी साहू, कल्यान निरंजन,ब्रजेश,प्रेम चौहान,प्रमोद चौहान इमरत साहू, के आलावा भारी सख्या में किसान मौजूद रहे के अंत में राधाकांत गोस्वामी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button