क्राइमयूपीराज्यलोकल न्यूज़

कैथल: बिजली काटने के शक पर तैश में आकर की थी मृतक चौकीदार राम सिंह की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

कैथल

कैथल: बिजली काटने के शक पर तैश में आकर की थी मृतक चौकीदार राम सिंह की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

सोलू माजरा से चुहड़माजरा सड़क निर्माणाधीन राइस मिल के पास चौकीदार के शव बरामद होने की ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने चौकीदार की हत्या की वारदात को अंजाम देने को कबूला है। पुलिस ने आरोपी सिमरधा जिला ललितपुर यूपी निवासी रामकुमार, धीरज उर्फ धीरा व भिकम उर्फ पप्पू को ढांड से काबू कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गर्मी के समय राइस मिल में कई बार बिजली चली जाती थी। ऐसे में छह अगस्त को भी रात के समय बिजली चली गई थी। ऐसे में उन्हें शक हुआ कि मृतक चौकीदार राम सिंह ने जान बूझकर बिजली काटी है। इसके बाद उन्होंने तैश में आकर उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इसके बाद चोटों के गंभीर होने के कारण उसकी मौत हो गई। इस मामले में डीएसपी सुशील प्रकाश ने बताया कि गत छह अगस्त को सोलूमाजरा से चुहड़माजरा रोड के पास खेतों से एक चौकीदार का शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान 45 वर्षीय खेड़ी रायवाली निवासी निवासी राम सिंह के रूप में हुई थी। जो मृतक के बेटे प्रदीप की शिकायत दी थी कि उसके पिता राम सिंह सोलुमाजरा से चुहड़माजरा सड़क पर वैष्णो राइस एंड जनरल मिल, जो निर्माणाधीन है, उसमें रात के समय चौकीदार की ड्यूटी देते थे। प्रतिदिन की तरह वह मंगलवार शाम के समय राइस मिल में अपनी ड्यूटी के लिए बाइक पर सवार होकर गए थे, लेकिन वह सुबह घर

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button