क्राइमयुवायूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़

बालाबेहट क्षेत्र में बिजली की चपेट में आने से छः भैंसों की मौत

Pali

बालाबेहट क्षेत्र में बिजली की चपेट में आने से छः भैंसों की मौत

बालाबेहट। बालाबेहट थाना क्षेत्र अंतर्गत मंजरा डारा का मामला बताया जा रहा है। जहां पर बिजली की चपेट में आने से छः भैंसों की मोके पर मोत हो गई है । पशुपालक ने बताया कि गांव के पास पोखर तलैया के पानी में बैठी थी सभी भैंसें । वहीं से निकली 11000 वोल्टेज की बिजली लाइन के खंबे के सपोर्ट से अचानक करंट फैलने से छः भैंसों की मोके पर दर्दनाक मौत हो गई। लोगों ने बताया कि रोज़ की तरह भैंसें गांव के तलैया के पास चरने जाती थी वहीं तलैया में पानी में बैठ जाने से और बिजली खंबे की सपोर्ट की वजह से करंट फैलने से मौके पर ही छः भैंसों की मौत हो गई। अलग-अलग तीन किसानो की है भैंसें । पशुपालक की सूचना पर पहुंची पशु विभाग की टीम एवं बालाबेहट पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है । पशुपालक 1नग सुनील ,1नग रोहित ,1नग रवि,1नग मजलीबहु,एक नग पप्पू यादव ,1नग कल्याण सिह निवासी डारा जिन्होंने प्रार्थना पत्र देकर जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button