टॉप न्यूज़यूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़

किसानों ने प्रदर्शन कर मुआवजा व बीमा क्लेम दिलाने की उठायी मांग

Lalitpur

किसानों ने प्रदर्शन कर मुआवजा व बीमा क्लेम दिलाने की उठायी मांग

ललितपुर । सदर तहसील क्षेत्रांतर्गत ब्लाक बिरधा के ग्राम पिपरिया वंशा के दर्जनों किसानों ने लामबंद होकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने अतिवृष्टि के चलते बर्बाद हुयीं फसलों का शीघ्र सर्वे कराते हुये मुआवजा व बीमा क्लेम दिलाये जाने की मांग उठायी है। किसानों ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन भी भेजा है। पिपरियावंशा से आये किसानों ने डीएम को अवगत कराया कि गांव के किसानों द्वारा बोई गयी उड़द व मूंग की फसल विगत दिनों हुयी अतिवृष्टि के चलते पूर्ण रूप से नष्ट हो गयी है, जिसका मुआवजा व बीमा क्लेम दिलाया जाना अति आवश्यक है। बताया कि किसानों का बैंकों द्वारा बीमा की प्रीमियम राशि स्वत: काट ली जाती है और बीमा कम्पनी के पोर्टल पर दर्ज कराने के बाद भी सूचना नहीं दी जाती है, जिस कारण किसान फसल बीमा से वंचित रह जाते हैं। इस सम्बन्ध में यहां के किसानों ने पूर्व में भी जिला प्रशासन को अवगत कराया था, लेकिन कार्यवाही नहीं हुयी। किसानों ने डीएम से बर्बाद हुयी फसलों का शीघ्र सर्वे कराकर मुआवजा व बीमा राशि दिलाये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय राममूर्ति तिवारी, शोभाराम, पूर्व प्रधान बृजराज सिंह, हरनाम सिंह, तिजू, किशन, खिलन, मदन, घूमन, लक्ष्मन, शेरसिंह, अशोक, ध्यान, विजय पाल, दौलत, जमुना प्रसाद, राजेश, हल्काई, मकुन्दी, खुशाल, राहुल, सुरेन्द्र, बहादुर, दिनेश, प्रेम सिंह, अशोक, प्रागी, कुल्दू, कसिया, शिवप्रसाद, घसीटा, बालचंद्र, मिट्ठूलाल, शीला, लक्ष्मन के अलावा अनेकों किसान मौजूद रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button