
खगड़िया, बिहार।
बिहार के खगड़िया नगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला दरोगा पर एक युवक से बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 20 हजार रुपये घूस मांगने का आरोप लगा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला दरोगा सीमा कुमारी ने एक युवक को धमकाते हुए 20 हजार रुपये की मांग की। युवक ने जब आर्थिक असमर्थता जताई और एक दिन का समय माँगा, तो दरोगा ने उसे एक दिन की मोहलत दे दी।
लेकिन युवक ने समय गँवाने के बजाय सीधे एंटी करप्शन विभाग का रुख किया और पूरी घटना की जानकारी दी।
एंटी करप्शन टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और घूस लेते हुए महिला दरोगा सीमा कुमारी और उनके सहयोगी चौकीदार वीरू पासवान को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी महिला दरोगा को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित न्यायालय में पेश किया जाएगा।