पाली में विशाल कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट, हर चप्पे पर रखी जाएगी कड़ी निगरानी
Pali, Lalitpur

पाली में विशाल कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट, हर चप्पे पर रखी जाएगी कड़ी निगरानी
पाली, ललितपुर। सावन माह के चौथे सोमवार 4 अगस्त को निकलने वाली विशाल कावड़ यात्रा तुवन मंदिर प्रांगण से आरंभ होकर नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचेंगी । कांवड़ यात्रा तुवन हनुमान मंदिर से घंटाघर, वीर सावरकर चौक, चौका बाग नेहरू विद्यालय, मसौरा, घटवार, जामुनधाना, निवाई,ऐरावनी, बछलापुर, भौंता, पाली कस्बा होते हुए नीलकंठ महादेव मंदिर पर जलाभिषेक होगा। जिसको लेकर शासन-प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद नजर आ रहा है। इस धार्मिक आयोजन को शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पाली क्षेत्रीय अधिकारी, पाली थाना प्रभारी निरीक्षक एवं नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि कावड़ यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इस बार काफी अधिक रहने की संभावना है, जिसे देखते हुए हर चौराहे, मार्ग, एवं संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। ड्रोन कैमरे से निगरानी, सीसीटीवी कैमरों की मदद से यात्रा पर नजर रखी जाएगी।
पाली थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि यात्रा के मार्ग में कोई अराजक तत्व विघ्न न डाल सके, इसके लिए विशेष गश्त की व्यवस्था की गई है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग, खोया पाया एवं सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पंचायत द्वारा समुचित इंतजाम किए गए हैं।
नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष कुमार तिवारी ने कहा कि “हमारी पूरी टीम कांवड़ियों की सेवा में तत्पर रहेगी। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।”
इस यात्रा के सफल संचालन के लिए स्थानीय नागरिकों से भी सहयोग की अपील की गई है। प्रशासन का संदेश साफ है — “श्रद्धा, सुरक्षा और सेवा — यही हमारी प्राथमिकता है।”पाली क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार भारद्वाज ने कहा की वाहन पार्किंग शनि मंदिर के पास होगी कोई भी किसी भी वाहन के लिए आगें प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी। हम आशा करते हैं कि आप सभी सहयोग करें।”विशाल भव्य कावड़ यात्रा के स्वागत के लिए शासन प्रशासन पूर्ण तरीके से तैयार है।”




