हरियाली तीज पर विद्यार्थियों की मम्मियों की हुई मेंहदी प्रतियोगिता,गाये सावन के गीत,किया डांस
ललितपुर

हरियाली तीज पर विद्यार्थियों की मम्मियों की हुई मेंहदी प्रतियोगिता,गाये सावन के गीत,किया डांस
ललितपुर । गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सावन के इस रिमझिम मौसम में सिद्धिसागर एकेडमी द्वारा हरियाली तीज महोत्सव बड़े ही अनूठे अंदाज में मनाया गया। इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि एकेडमी के विद्यार्थियों के स्थान पर उनकी मम्मियों ने इस आयोजन में भागीदारी की। ललितपुर की सुप्रसिद्ध महिला चिकित्सक डा. सुषमा जैन मुख्य अथिति एवं प्रिया जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के प्रारंभ में हरे परिधानों में सजधज कर आयीं अतिथियों एवं अन्य सभी महिलाओं का स्वागत टीका लगाकर एवं रक्षासूत्र बांधकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत से किया गया। एकेडमी की डायरेक्टर रीता जैन ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी एकेडमी द्वारा हरियाली तीज का यह आयोजन पिछले बीस वर्षों से लगातार किया जा रहा है। इस तरह के कार्यक्रमों के द्वारा विद्यार्थियों की माताओं के साथ हमारे स्वस्थ एवं सौहार्दपूर्ण सम्बंध स्थापित होते हैं। जो बच्चों के व्यक्तित्व विकास में अत्यंत सहायक होते हैं। इसके बाद मम्मियों एवं शिक्षिकाओं द्वारा सावन की हरियाली तीज का स्वागत गेम्स, म्यूजिक, डांस की मस्ती के साथ किया गया। जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सावन के मधुर गीतों से सम्पूर्ण वातावरण तरंगमय हो गया। गीत – संगीत एवं नृत्य के साथ ही मम्मियों की मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें सभी माताओं ने अपनी भागीदारी दी। प्रतियोगियों की प्रतिभा धीरे-धीरे उभरकर सामने आ रही थी। एक से बढकर एक सुंदर , कलात्मक मेंहदी लगाने वाली मम्मियों के बीच विजेताओं का चयन निर्णायकों के लिए बड़ा ही चुनौतीपूर्ण कार्य रहा। अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हये सभी प्रतियोगियों की उत्कृष्ट कला की भूरि – भूरि प्रशंसा की।
मुख्य अतिथि डा. सुषमा जैन ने अपने सम्बोधन में सभी को तीज पर्व की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि देश के विकास में माताओं की बहुत बड़ी भूमिका है। अभिभावक और शिक्षक एक साथ मिलकर बच्चों में सुसंस्कार डालने के साथ – साथ उन्हें अपने देश की गरिमामयी और गौरवशाली परम्परा से परिचित कराएं। साथ ही उन्होंने सभी महिलाओ को अपनी व अपने परिवार की फिटनेस एवं स्वच्छता संबधी आदतों को अपनाने के लिए पे्ररित किया। उन्होंने विशेष रूप से इस बरसात के मौसम में पनप रही अनेकों बीमारियों से अपने बच्चों को बचाने के लिए आग्रह किया। विशिष्ट अतिथि प्रिया जैन ने कहा कि हमारे राष्ट्र का प्रत्येक पर्व या त्यौहार कोई न कोई विशेष संदेश अवश्य देता है। उन्होंने एकेडमी द्वारा इस तरह का आयोजन किए जाने की सराहना की। उन्होने सिद्धि सागर के समस्त स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस विद्यालय में गुरू इतने समर्पित भाव से विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ मिलकर ऐसे आयोजन करते हैं , उस विद्यालय में निश्चित रूप से बच्चों को अच्छे संस्कार व शिक्षा मिलती है।इस प्रतियोगिता में सपना सोनी को प्रथम, कीर्ति साध को द्वितीय और सपना जैन को तृतीय पुरस्कार दिये गये। कार्यक्रम के अंत में स्वल्पाहार के साथ ही सभी उपस्थित महिलाओं को एकेडमी द्वारा स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गये। कार्यक्रम का संचालन अंकिता जैन ने किया। इस आयोजन
को सफल बनाने में सीमा अरोरा, जौली ,रीना ,छाया , पूजा, सरिता, राशि, रजनी, कल्पना ,एकता, रश्मि,
प्रियंका , कल्पना महरीन, नीरज, नैन्सी, दृष्टि, महिमा, कला, रेखा आदि का विशेष सहयोग रहा।