संचालित न होने वाली बसों को स्टेण्ड से हटा लें : दिनेश विश्वकर्मा, नपा टीम के साथ बस स्टेण्ड का लिया जायजा
ललितपुर

संचालित न होने वाली बसों को स्टेण्ड से हटा लें : दिनेश विश्वकर्मा, नपा टीम के साथ बस स्टेण्ड का लिया जायजा
ललितपुर । नगर पालिका ईओ दिनेश कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन में कर निर्धारण अधिकारी/अतिक्रमण प्रभारी राजेन्द्र कुमार, नजूल लिपिक, हेड सुपरवाइजर सहित टीम द्वारा बस स्टैण्ड कर निरीक्षण कर अवैध रूप से रखे गुमटियों को हटाया गया। वहां पर कई महीनों से खड़ी बसें जिनका संचालन नहीं हो रहा है। आने-जाने वाली बसों को परेशानी हो रही है। उक्त स्थिति को देखते हुए कई महीनों से खड़ी बसों के संचालकों को निर्देशित किया गया कि वहां पर खराब रखी बसे या जिनका संचालन नहीं किया जा रहा है। उन बसों को बस स्टैण्ड से तत्काल हटा लें। इस दौरान जिन बसों के मालिक उक्त स्थल पर नहीं मिले उन बसों के नंबरों को नोट किया गया, जिनमें एक बस बिना नंबर की मौके पर पाई गई। इस दौरान कर निर्धारण अधिकारी/अतिक्रमण प्रभारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जो भी बस खराब पड़ी है व जिनका संचालन नहीं हो रहा है वह तत्काल प्रभाव से उक्त बसों को बस स्टैण्ड स्थल से हटाना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में पालिका द्वारा नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। निरीक्षण के दौरान कर निर्धारण अधिकारी/अतिक्रमण प्रभारी राजेन्द्र कुमार, नजूल लिपिक सुधीर रावत, हेड सुपर वाइजर संजय कुमार, धीरेन्द्र घावरी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
विज्ञापन