
पत्नी ने जीभ काटी, टुकड़ा निगल गई…
ये 36 साल का मुकेश है। इसकी शादी 11 साल पहले सुनीता से हुई थी। दोनों के तीन बच्चों के मां बाप है। सोमवार की शाम मुकेश ने जलजीरा पिया। इसके बाद उसकी पत्नी सुनीता मुकेश के पास पहुंची। उसे चिल्लाने लगी। बोली- तुमने ज’हर पी लिया है। तुम पा’गल हो गए हो। इस दौरान मुकेश अपनी पत्नी को समझाता रहा कि ऐसा नहीं है। लेकिन वो नहीं मानी। उसने कहा- मुझे अपनी जीभ दिखाओ। पहले मुकेश ने अपनी जुबान नहीं दिखाई लेकिन, पत्नी के बार-बार कहने पर मुकेश ने अपनी जुबान बाहर निकाली। मुकेश ने पहले थोड़ी जीभ मुंह से बाहर निकाली। सुनीता ने कहा- थोड़ा और बाहर करो। जैसे ही मुकेश ने जीभ थोड़ी और बाहर निकाली, सुनीता ने जीभ काटकर निगल लिया। जीभ से काफी ज्यादा खून निकल रहा था, जिसे सुनीता ने चाट लिया। सुनीता ने जीभ का कटा हुआ करीब एक इंच का हिस्सा निगल लिया। मुकेश बताता है, ‘सुनीता की साजिश मैं नहीं समझ सका। जब वो मीठी-मीठी बात कर मुझसे जीभ निकालने को बोल रही थी तो मैं उसके मन को पढ़ नहीं सका। हमें तो उसने किसी कर्म का नहीं छोड़ा, बहुत बुरा किया। मेरी बेटी को मारना चाहती है।’ मामला #बिहार के #गया जिले के खिजरसराय का है। मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मुकेश का इलाज चल रहा है।
विज्ञापन