
कार की टक्कर लगने से महिला हुई चोटिल,बेटे ने बाइक से किया पीछा, गिरकर घायल
ललितपुर । बाइक सवार महिला को एक कार चालक द्वारा टक्कर मार दी और भाग निकला, घायल महिला के बेटे द्वारा बाइक से कार का पीछा करते समय बाइक फिसल जाने से बेटा और उसका दोस्त भी घायल हो गये। थाना गिरार अंतर्गत ग्राम पीडार निवासी जानकी अहिरवार शुक्रवार दोपहर अपने बेटे के साथ मोटरसाइकिल से महरौनी जा रही थी तब सैदपुर में सामने से आ रही चारपहिया वाहन द्वारा जानकी को टक्कर मार दी और मड़ावरा की ओर भाग निकली। जानकी के पुत्र मोहित और मित्र प्रताप द्वारा अपनी बाइक से कार का पीछा किया गया जो ग्राम साढूमल में मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से बाइक फिसलकर गिर गयी जिससे दोनों युवक घायल हो गये। हादसे में घायल महिला समेत तीनों घायलों को राहगीरों की सहायता से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां मोहित की हालात नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं महिला को टक्कर मारने वाली कार चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
विज्ञापन