140 बोरी यूरिया से लदे वाहन को एसडीएम ने पकडा खाद की कालाबाजारी करने का आरोप,एफ आई आर दर्ज
मड़ावरा

140 बोरी यूरिया से लदे वाहन को एसडीएम ने पकडा
खाद की कालाबाजारी करने का आरोप,एफ आई आर दर्ज
मड़ावरा। बुधवार देररात को उपजिलाधिकारी मड़ावरा द्वारा पकड़े गये रासायनिक खाद से लदे डीसीएम को आवश्यक जांच-पड़ताल के बाद मुकदमा दर्ज करते हुये माल सहित सीज कर दिया गया। गौरतलब है कि रात्रिकालीन भ्रमण के दौरान एसडीएम शैलेन्द्र चौधरी द्वारा कस्बे में मदनपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली में चारपहिया मिनी ट्रक से लादे जा रहे रासायनिक खाद के दस्तावेज मांगे जाने पर कोई प्रपत्र उपलब्ध नहीं कराये जाने तथा कार्यवाही के दौरान मौके से वाहन चालक समेत अन्य लोग भी फरार हो जाने पर दोनों वाहनों को मयमाल के थाने ले जाया गया। बृहस्पतिवार को मामले की जानकारी मिलने पर जिला कृषि अधिकारी द्वारा पकड़ी गई यूरिया खाद की जांच-पड़ताल की गई जिसमें बताया गया कि मौके पर पकड़े गये वाहन संख्या एमपी 15 ईजी 6951 में 140 बोरी यूरिया लदी पाई गई, वाहन के चालक और स्वामी मौके पर नहीं पाये गये एवं बरामद यूरिया का किसी भी किसान द्वारा दावा नहीं किये जाने से प्रतीत होता है कि उक्त यूरिया तस्करी कर प्रान्त की सीमा से बाहर कालाबाजारी कर ले जायी जा रही थी।डी एम के आदेश पर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।