सड़कों की मरम्मत कराये जाने हेतु टीमों को लगाकर सत्यापन कराया जा रहा- ई ओ दिनेश कुमार विश्वकर्मा
ललितपुर

सड़कों की मरम्मत कराये जाने हेतु टीमों को लगाकर सत्यापन कराया जा रहा- ई ओ दिनेश कुमार विश्वकर्मा
ललितपुर ।विगत दिनों पूर्व अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा, जल निगम के अधिकारी एवं ठेकेदार व पालिका के अवर अभियंता खुशबू खांन व लिपिक दीपेन्द्र कुमार के द्वारा वार्ड नंबर 14 मु0 गोविंद नगर रावतयाना में टीम द्वारा जल भराव का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान पाया गया था कि गोविंद नगर रावतयाना में जल निगम द्वारा डलवाई जा रही पाइप लाइन के तहत खोदे गये गड्ढों को सही से नहीं भरे जाने के चलते दिनेश साहू के घर से लेकर पुरूषोत्तम साहू के घर तक की सड़क पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। मौके पर मौजूद अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार जल निगम के संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया गया था कि पाइप लाइन के लिए खोदे गये गड्ढों को तत्काल प्रभाव से भरकर पालिका की सड़क की मरम्मत कराई जाये, जिससे कि मोहल्ले में जल भराव की समस्या उत्पन्न न हो सके। जल निगम के अधिकारियों द्वारा संबंधित ठेकेदार को सड़क डलवाये जाने हेतु आदेशित किया गया, जिसके बाद जल निगम के द्वारा वार्ड नंबर 14 मुहल्ला गोविंद नगर रावतयाना में दिनेश साहू के घर से लेकर पुरूषोत्तम साहू के घर तक की सड़क पर को डलावाया गया। अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि पाइप लाइन के लिए खोदी जा रही नगर पालिका की सड़कों की मरम्मत कराये जाने हेतु टीमों को लगाकर सत्यापन कराया जा रहा है, सत्यापन के उपरांत सड़कों की मरम्मत कराये जाने हेतु सूची जल निगम को सौंप दी जाएगी। जिससे कि नगर में हो रहे जल भराव की समस्या से नगरवासियों को निजात मिल सके।
विज्ञापन