ललितपुर: पाली क्षेत्र के बरोदिया राइन गांव में बड़ी चोरी, लाखों की नगदी और जेवरात ले गए चोर
ललितपुर: पाली क्षेत्र के बरोदिया राइन

ललितपुर: पाली क्षेत्र के बरोदिया राइन गांव में बड़ी चोरी, लाखों की नगदी और जेवरात ले गए चोर
ललितपुर। थाना पाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरोदिया राइन में बीती देर रात अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की नगदी और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। चोरी की यह वारदात गांव में सनसनी का कारण बन गई है।
पीड़ित परिवार के अनुसार, करीब 5 लाख रुपये की चोरी हुई है। खास बात यह रही कि घटना के बाद खेतों में करीब 1 किलोमीटर दूर चोरी का आधा अधूरा सामान पड़ा मिला, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि चोरों ने भागते समय कुछ सामान फेंक दिया या वहीं छुपा कर रखा।
🕵️♂️ पुलिस सक्रिय:
पीड़ित की शिकायत पर थाना पाली पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है।
📣 पीड़ित की अपील:
पीड़ित परिवार ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाए और चोरी गया माल बरामद किया जाए।
“हम सो रहे थे, तभी रात में चोरों ने पीछे से दीवार फांदकर घुसपैठ की और अलमारी से नगदी व जेवरात निकाल ले गए,” – पीड़ित परिवार
🔐 ग्रामीणों में दहशत:
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में डर और गुस्सा दोनों है। लोगों ने थाना पुलिस से गांव में रात के समय गश्त बढ़ाने की मांग की है।
विज्ञापन