
जीआरपी ने शातिर अपराधी को गिरफ्तार करके 3 चोरी किये हुये मोबाइल फोन बरामद किये।
ललितपुर । पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी विपुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा चलाये जा रहे अभियान चेकिग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु एवं गिरफ्तारी व बरामदगी चोरी लूटी गयी संपत्ति के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे झाँसी सोहराब आलम के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी ललितपुर नवीन कुमार के नेतृत्व में थाना जीआरपी ललितपुर पुलिस ने 20 जुलाई को समय रात्रि 23.50 बजे रेलवे स्टेशन ललितपुर से एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी किये हुये 3 अदद मोबाइल फोन बरामद हुये,आरोपी का नाम – करतार सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0 जिलाउनी थाना नाराहट बताया गया है।गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में उ0नि0 राजेश सिंह ,उ0नि0 दिलीप कुमार,- हे0का0 सरवन सिंह कां0 एपी टिन्कू सिंह उ0नि0 घनेन्द्र सिंह आरपीएफ हे0का0 रमेश कुमार यादव आरपीएफ शामिल रहे।