क्राइममध्य प्रदेशयुवायूपीराजनीतिराज्य

ग्राम पड़वां में पाइपलाइन से आ रहा कीचड़युक्त गंदा पानी,सूचना के बावजूद अधिकारी मौन, ग्रामीणों में आक्रोश

महरौनी तहसील के अंतर्गत ग्राम पड़वां

ग्राम पड़वां में पाइपलाइन से आ रहा कीचड़युक्त गंदा पानी,सूचना के बावजूद अधिकारी मौन, ग्रामीणों में आक्रोश

ललितपुर। महरौनी तहसील के अंतर्गत ग्राम पड़वां में जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई पाइपलाइन से इन दिनों गंदा, बदबूदार और कीचड़युक्त पानी की आपूर्ति हो रही है। ग्रामीणों द्वारा कई बार संबंधित अधिकारियों को इस गंभीर समस्या से अवगत कराने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि नलों से निकलने वाला पानी न केवल पीने लायक नहीं है, बल्कि उसमें दुर्गंध और गंदगी इतनी अधिक है कि उसका उपयोग स्नान या कपड़े धोने तक में संभव नहीं। ग्रामीणों का आरोप है कि बरसात के मौसम में इस प्रकार की लापरवाही से हैजा, डायरिया जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है।एक तरफ प्रशासन हैंडपंपों से आने वाले दूषित पानी को लेकर चिंतित दिखता है, वहीं दूसरी ओर जल जीवन मिशन के तहत सप्लाई की जा रही नलों की पानी की गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। ग्रामीणों का कहना है कि यह सब कुछ अधिकारियों की जानबूझकर की गई उपेक्षा का परिणाम है।ग्रामवासियों ने जलकल विभाग और मिशन के जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता को लेकर नाराजगी जताते हुए जल्द से जल्द सुधार की माँग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।स्पष्ट है कि जल जीवन मिशन जैसी महत्वाकांक्षी योजना भी विभागीय लापरवाही की भेंट चढ़ रही है, और ग्रामीण जनता इसका खामियाजा भुगत रही है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button