“आज था 22वां जन्मदिन, आज ही के दिन हो गया जीवन समाप्त – नगर में बना चर्चा का विषय”
Pali

“आज था 22वां जन्मदिन, आज ही के दिन हो गया जीवन समाप्त – नगर में बना चर्चा का विषय”
पाली, ललितपुर।नगर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 22 वर्षीय युवक ने अपने ही जन्मदिन के दिन फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान अभी राम प्रजापति पुत्र संतोष प्रजापति के रूप में हुई है, जो आज ही 22 साल का हुआ था। बताया जा रहा है कि उसने अपनी मां से मोबाइल चार्जिंग पर लगाने को कहा और अटारी में जाकर फांसी लगा ली।
घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले में मातम छा गया। युवक के आत्मघाती कदम के पीछे के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सके हैं, पाली थाना पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया है। परिजनों ने बताया कि अभिराम की मौत का राज अभी के मोबाइल फोन से खुल सकता है। लेकिन परिजन और मोहल्ले के लोग गहरे सदमे में हैं। किसी ने सोचा भी नहीं था कि अपने जन्मदिन पर कोई ऐसा खौफनाक कदम उठा सकता है।
शाम करीब पांच बजे दाह संस्कार कर दिया है।
इस हृदयविदारक घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं – क्या युवक मानसिक तनाव में था? क्या कोई व्यक्तिगत कारण था जिसने उसे यह कदम उठाने पर मजबूर किया?
नगर में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और हर कोई यही कह रहा है कि काश समय रहते कोई उसकी पीड़ा समझ पाता।