टॉप न्यूज़युवायूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़

पाली के गांधी चौक पर सड़क के गड्ढों को तीन पार्षदों ने मिलकर कराया दुरुस्त

Pqli

पाली के गांधी चौक पर सड़क के गड्ढों को तीन पार्षदों ने मिलकर कराया दुरुस्त

पाली (ललितपुर)। नगर के गांधी चौक क्षेत्र की जर्जर सड़क पर लंबे समय से बने गड्ढों से राहगीर परेशान थे। आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर के तीन पार्षदों — पार्षद मनोज चौरसिया, पार्षद प्रभा देवी और पार्षद घनश्याम चौरसिया — ने अपनी जेब के बजट से मिलकर सड़क मरम्मत का कार्य करवाया।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि कई बार शिकायतों के बावजूद नगर पंचायत की ओर से बजट का अभाव न होने का बहाना और कोई कार्रवाई नहीं की गई थी, लेकिन इन पार्षदों की पहल से अब गांधी चौक की सड़क गड्ढामुक्त हो गई है।

जनता ने की सराहना

इस कार्य की सराहना करते हुए क्षेत्रीय लोगों ने तीनों पार्षदों का आभार जताया और कहा कि यदि ऐसे ही जनप्रतिनिधि आगे बढ़कर कार्य करें, तो नगर की अन्य समस्याएं भी जल्द हल हो सकती हैं।

पार्षदों का कहना

पार्षद घनश्याम चौरसिया ने कहा, “हमारा कर्तव्य है कि जनता की समस्याओं का समाधान करें, इसलिए निधि का सही उपयोग करके हमने यह कार्य कराया।”

पार्षद प्रभा देवी चौरसिया ने कहा कि जनता की समस्या हमारी समस्या थी जो पिछले कुछ दिनों से चली आ रही थी आगामी त्यौहारों को देखकर सड़क की मरम्मत की गई।

पार्षद मनोज चौरसिया ने कहा कि नगर पंचायत पाली की गांधी चौक की सड़क काभी ज्यादा खराब थी और बरसात में अत्यधिक जनसमस्या हो रही थी नगर पंचायत के पास वजट नहीं है इसलिए नगर पंचायत के तीन पार्षदों ने मिलकर सड़क को सही कराने का कार्य किया है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button