नीमखेड़ा में कच्चा मकान गिरा,महिला की दब कर मौत
थाना बार क्षेत्रांतर्गत ग्राम लड़वारी के मजरा नीमखेड़ा में भारी बारिश के कारण एक मकान गिरने से महिला की मौत की खबर प्रकाश में आयी है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला के शव को मलवे से निकालकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस घटना के बाद से गांव में बारिश को लेकर काफी भय का माहौल देखा जा रहा है। गौरतलब है कि विगत कुछ दिनों से जिले में भारी बारिश लगातार हो रही है। बारिश के कारण नदियां, नाले उफान पर हैं तो जिले में मौजूद एक दर्जन से अधिक बांधों में भी निर्धारित क्षमता से अधिक पानी का भराव हो रहा है, जिससे समय-समय पर बांधों के गेटों को खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। पानी की भारी आवक से ग्रामीण अंचलों में जल जमाव हो रहा है। यही कारण है कि मजरा नीमखेड़ा में मकान जमींदोज हो गया। इसके चलते महिला की मौत होने की खबर भी प्रकाश में आयी है।