
हाईवे और प्रमुख सड़कें खस्ताहाल, लोगों का चलना हुआ दुश्वार
मुख्य बिंदु:
-
झांसी-सागर हाईवे समेत ललितपुर की प्रमुख सड़कें भारी बारिश से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
-
जगह-जगह बने गहरे गड्ढों में पानी भरा है, जिससे पैदल चलना और वाहन चलाना मुश्किल हो गया है।
-
तालबेहट से गोविंद सागर बांध तिराहा, इलाइट चौराहा, सावरकर चौराहा, सदनशाह चौराहा, महिला अस्पताल रोड, जेल चौराहा से कर्पूरी ठाकुर चौराहा – सभी मार्गों की हालत बेहद खराब है।
-
दोपहिया वाहन सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, राहगीरों को चोटें लग रही हैं और गर्भवती महिलाओं को खास दिक्कत हो रही है।
-
अधिकारी दावा कर रहे हैं कि “बारिश खत्म होने पर मरम्मत की जाएगी।”
प्रशासनिक बयान:
-
“बारिश में सड़कें खराब हो गई हैं, मौसम साफ होते ही मरम्मत होगी।” — दिनेश कुमार विश्वकर्मा, ईओ
-
“बारिश समाप्त होने पर सड़क की मरम्मत कराकर इसे दुरुस्त किया जाएगा।” — रोहित त्रिपाठी, सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग
- विज्ञापन