देशधर्मपंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

ललितपुर जनपद में बारिश से मचा हाहाकार जहां देखो वहां पानी, गोविंद सागर बांध के 18 में से 17 गेट खोलकर अतिरिक्त पानी की हो रही निकासी

ललितपुर

ललितपुर जनपद में बारिश से मचा हाहाकार जहां देखो वहां पानी, गोविंद सागर बांध के 18 में से 17 गेट खोलकर अतिरिक्त पानी की हो रही निकासी

ललितपुर। जिले में 36 घंटे से हो रही बारिश ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। गोविंद सागर बांध में पानी की आवक बढ़ने पर 18 में से 17 गेट खोल दिए गए हैं और इन गेटों से अतिरिक्त पानी की निकासी की जा रही है, इससे शहर में कई जगहों पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। खास तौर पर कांशीराम आवासीय कॉलोनी गोविंद नगर के वाशिंदो की मुश्किलें बढ़ गई है।जिले में मानसून लगातार सकरी बना हुआ है पिछले 36 घंटे से लगातार बारिश हो रही है इस बारिश से नदी नाले उठाने गए हैं साथ ही बांध भी लबालब हो गए हैं। गोविंद सागर बांध के 18 में से 17 गेट खोलने पड़े हैं। सुबह पांच बजे से गोविंद सागर बांध से 17 गेटो से 11100 क्यूसेक डिस्चार्ज किया जा रहा है। इसके बाद भी बाद में पानी की आवक कम नहीं हो रही है। इससे पहले रात में करीब 12.30 बजे बांध के 8 गेट खोलकर अतिरिक्त पानी की निकासी शुरू की गई थी लेकिन अतिरिक्त पानी में कमी नहीं आने पर गेटों की संख्या बढ़ाकर 17 कर दी गई, जो वर्तमान में खुले हुए हैं। इससे शहर में जगह-जगह जल भराव की सीधी उत्पन्न हो गई है। खासतौर पर गोविंद नगर स्थित काशीराम आवास की कॉलोनी में जल भराव की समस्या गहरा गई है यहां जगह-जगह पानी पानी नजर आ रहा है। वही इलाइट के पीछे नवजीवन कॉलोनी में भी जल भरौली समस्या देखी जा रही है। वार्ड नंबर 19 आजादपुरा में सोनी मिलन के पीछे, तुवन टीला के पीछे, शनि मंदिर के पीछे पानी ही पानी नजर रहा है। कई लोगों को अपने घर व दुकान में पानी घुसने की चिंता सता रही है। वर्तमान में बारिश का सिलसिला जारी है इससे हालात और भी बिगड़ने के आसार नजर आ रहे हैं।

विज्ञापन

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button