
उत्तर प्रदेश-
जौनपुर में पूरा थाना सस्पेंड
जौनपुर जिले के थाना मुंगरा बादशाहपुर SHO समेत पूरा थाना सस्पेंड कर दिया गया, करीब 63 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है….ज़मीन के एक विवाद को ले कर नाराज़ हाईकोर्ट ने जौनपुर कप्तान 2015 बैच के IPS डाक्टर कौस्तुभ कुमार को पेशी पर बुलाया…डाँट फटकार का असर ये रहा कि नाराज़ एसपी साहब ने पूरा का पूरा थाना सस्पेंड कर दियाजौनपुर जिले के थाना मुंगरा बादशाहपुर के SHO समेत पूरा थाना निलंबित कर दिया, करीब 63 पुलिसवाले निलंबित हुए हैं…
विज्ञापन