रिकॉर्ड तोड़ बारिश ने किया परेशान,बाँधों का बढ़ा जलस्तर, धराशायी हुये मकान
Lalitpur

रिकॉर्ड तोड़ बारिश ने किया परेशान,बाँधों का बढ़ा जलस्तर, धराशायी हुये मकान
ललितपुर। शुक्रवार शाम से क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बीते 24 घंटों में हुई रेकॉर्ड तोड़ 104 मिमी बारिश से बांधों का जलस्तर काफी बढ़ गया जिसके चलते रोहिणी, लोअर रोहिणी और बण्डई बांध के गेट खोलकर जलनिकासी की गयी। लगातार बारिश होने से तहसील मुख्यालय और पड़ोसी ग्राम रनगांव को सीमा पर बहने वाले नाले में उफान आ गया जिसके चलते नाले का पानी निचले इलाकों के कई घरों में भर गया जिससे आवागमन ठप्प हो गया। वहीं ललितपुर रोड पर नाले के किनारे स्थित मुस्लिम।कब्रिस्तान की चहारदीवारी के बड़ा हिस्सा नाले की तेज धारा और उफान से गिरकर धराशायी हो गया। ग्राम रनगांव में विशाल वाल्मीकि का मकान धराशायी हो गया जिसमें रखा अनाज, बिस्तर, बर्तन आदि बर्बाद हो गये। क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से सबसे ज्यादा स्थानीय किसान परेशान हैं, खेतों में बोई गई सोयाबीन और उर्द की फसल जलमग्न हो जाने से गलने को कगार पर है।
विज्ञापन