
शादी के एक माह बाद शौहर को छोड़ जीजा संग फरार हुई नवविवाहिता ,आरोप: नगदी-जेवर भी ले गई
तालबेहट। तालबेहट कस्बा के मोहल्ला कदीमपुरा से नवविवाहित युवती अपने जीजा संग ससुराल के जेवरात लेकर फरार हो गई। पीड़ित पति ने क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोपी जीजा और पत्नी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।कदीमपुरा निवासी बिलाल पुत्र हारून ने सीओ को दिये शिकायती पत्र में बताया कि 9 जुलाई 25 की शाम उसके साढू आशिक पुत्र शहीद निवासी लुहरयाना मुहल्ला महरौनी कार से घर आया था। रात्रि में वह अपनी पत्नी शबनम के साथ अपने कमरे में जाकर सो गया। सुबह जब सोकर उठा तो उसकी पत्नी शबनम बानो और जीजा आशिक घर से गायब हो गए थे। कमरे में जाकर देखा तो अलमारी से सोने चांदी के जेवरात गायब थे। इसके साथ ही बहन की शादी के रखे करीब 2 लाख रुपए और जेवर भी गायब थे। उसकी पत्नी उसका मोबाइल भी अपने साथ ले गई। पीड़ित के शिकायती पत्र पर अब तक मामला दर्ज नहीं हुआ था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है
विज्ञापन