
*दुष्कर्म मामले का वांछित गिरफ्तार*
*ललितपुर*। महरौनी पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में वांछित को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक, मो0 मुश्ताक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह एंव क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में थाना महरौनी पुलिस द्वारा थाना महरौनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 298/2025 धारा 64(2)(M)/351(3) BNS में वांछित अभियुक्त- बोबी राजा पुत्र विमल सिंह ठाकुर निवासी ग्राम जखौरा थाना महरौनी ललितपुर उम्र करीब 24 वर्ष को मुखबिर खास की सूचना पर बहद ग्राम जखौरा थाना महरौनी जिला ललितपुर से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त बोबी राजा उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक राजा दिनेश सिंह निरीक्षक निर्भयचन्द्र का. लवकुश आदि शामिल रहे।
विज्ञापन