महरौनी-बानपुर मार्ग पर गिरा पेड़ बना हादसे का सबब, अब तक नहीं हुई कार्रवाई,
Lalitpur

महरौनी-बानपुर मार्ग पर गिरा पेड़ बना हादसे का सबब, अब तक नहीं हुई कार्रवाई,
ललितपुर । बुधवार शाम को आई तेज आंधी और बारिश के कारण महरौनी- बानपुर मार्ग पर बाईपास के पास एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया है। पेड़ गिरने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा संबंधित विभाग को दी गई, लेकिन 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि चार पहिया वाहन पूरी तरह इस मार्ग से गुजर नहीं पा रहे हैं, वहीं बाइक सवार भी फिसलते-फिसलते जैसे-तैसे निकल रहे हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।बारिश के चलते जनपद में जगह-जगह पेड़ उखड़ने, बिजली गिरने और जलभराव जैसी समस्याएं देखने को मिल रही हैं। निश्चित ही प्राकृतिक आपदा के आगे कोई भी मजबूर हो सकता है, परंतु प्रशासन की तत्परता ऐसी स्थितियों में बड़ी घटनाओं को टाल सकती है।स्थानीय लोगों ने मांग की है कि संबंधित विभाग जल्द से जल्द मौके पर पहुंचकर पेड़ को हटवाए और मार्ग को सुचारु रूप से चालू कराया जाए, जिससे आम जनजीवन फिर से सामान्य हो सके।
विज्ञापन