मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

स्‍वास्‍थ्‍य योजनाओं एवं कार्यक्रमों के संचालन में पूर्ण गंभीरता बरते-कलेक्‍टर कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

निवाड़ी

स्‍वास्‍थ्‍य योजनाओं एवं कार्यक्रमों के संचालन में पूर्ण गंभीरता बरते-कलेक्‍टर
कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

शासन द्वारा संचालित स्‍वास्‍थ्‍य योजनाओं एवं कार्यक्रमों के सफल संचालन में पूर्ण गंभीरता के साथ लक्ष्‍य के अनुरूप कार्य किये जाएं। इस आशय के निर्देश कलेक्‍टर श्री आदित्‍य सिंह ने बुधवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों को दिये।
कलेक्‍टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि जिले में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं जरूरंतमंदो को दिलाने के लिये सभी अधिकारी पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य करें। साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं में कही से भी किसी प्रकार की शिकायत या कमी न हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया कि स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं का बेहतर से बेहतर लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले ऐसे प्रयास किये जाए। उन्‍होंने योजनावार समीक्षा करते हुए आवश्‍यक निर्देश दिये। बैठक में गर्भवती महिलाओं के पंजीयन की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं का पंजीयन कराया जाएं। साथ ही पंजीकृत महिलाओं को आवश्‍यक स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं का लाभ दिलाया जाए। हाईरिस्‍क गंर्भवती महिलाओं की सूची अपडेट रखी जाए। पूर्ण टीकाकरण का कार्य बढाया जाकर लक्ष्‍य की पूर्ति की जाए। इस हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जाए। उन्‍होंने मातृ स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम,गर्भवती महिलाओं को जांच,शिशु स्‍वास्‍थ्‍य हेतु टीकाकरण,दस्‍तक अभियान,पोषण पुर्नवास केन्‍द्रों में कुपोषित बच्‍चों को भर्ती कराने,राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम,परिवार नियोजन,टीव्‍ही कार्यक्रम,मलेरिया/डेगू जागरूकता कार्यक्रम तथा निर्माण कार्यो की प्रगति की विस्‍तार से समीक्षा कर आवश्‍यक निर्देश दिये।
जिला टीकाकरण अधिकारी को हटाये जाने दिये निर्देश
जिला टीकाकरण अधिकारी(डीआईयू) डॉ. बसंत शाक्‍य को बैठकों में अनुपस्थित रहने तथा शासकीय योजनाओं के क्रियान्‍वयन में लापरवाही बरतने पर हटाये जाने के संबंध में आवश्‍यक कार्यवाही किये जाने हेतु मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी को निर्देशित किया।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक का 15 दिवस का वेतन काटने के दिये निर्देश
बैठक में शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान कलेक्‍टर द्वारा विभिन्‍न योजनाओं एवं कार्यक्रमों में लापरवाही बरतने तथा लक्ष्‍यो में आशातीत प्रगति न लाने पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक(एनएचएम) कपिल पाराशर का 15 दिवस का वेतन काटे जाने के निर्देश दिये गए।
जिला चिकित्‍सालय के इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस दिये जाने के निर्देश
कलेक्‍टर द्वारा स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं के निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्माण कार्यो की गुणवत्‍ता की जांच न करने पर जिला चिकित्‍सालय के इंजीनियर शिवकुमार बरखडे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन,मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. अलका त्रिवेदी ,सिविल सर्जन डॉ. भूपेन्‍द्र सिंह शैखावत,समस्‍त बीएमओ,बीपीएम एवं संबंधित शाखा प्रभारी उपस्थित थे।

विज्ञापन

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button