
तेज रप्तार बस ने मोटर साइकिल सवार युवक को रौंदा, मौका पर युवक की मौत
इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है महरौनी से जहां पर महरौनी से ललितपुर आ रही छाबड़ा बस ने मोटरसाइकिल सवार युवक को रौंदा दिया हम आपको बता दें पूरा मामला तहसील महरौनी अंतर्गत ग्राम पट सेमरा का बताया जा रहा है जहां पर मोटरसाइकिल सवार युवक को बस ने रौंदा दिया बताया जा रहा है कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई मृतक खितवास निवासी का बताया जा रहा है
वियापन