क्राइमदुनियादेशबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

गालियां देने पर भाभी ने देवर पर फेंका गर्म पानी

ललितपुर

गालियां देने पर भाभी ने देवर पर फेंका गर्म पानी

ललितपुर । शराब पीकर भाभी के साथ गाली गलौच कर रहे देवर को मंहगा पड़ गया। आक्रोशित भाभी ने गरम चावल का पानी ऊपर फेंक दिया, जिसके चलते वह बुरी तरह से झुलस गया। उसे उपचार के लिए मेडीकल ककेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीडि़त को शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। थाना जाखलौन अंतर्गत मोहल्ला अखाड़ापुरा निवासी 27 वर्षीय बृजेंद्र पुत्र बारे लाल सोमवार की रात घर पर शराब के नशे में पहुंचा और बड़े भाई से लडऩे लगा। इसके बाद घर के अंदर खाना बना रही भाभी के साथ गाली गलौच करने लगा। इसी बीच गाली गलौच से परेशान होकर भाभी ने पतेली में पक रहे चावल के लिए रखा गर्म पानी देवर के ऊपर फेंक दिया, जिससे देवर झुलस गया। वह शिकायत लेकर थाने पहुंचा, जहां पुलिस ने रात 12 बजे उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर भाभी के विरूद्व कार्रवाई शुरू कर दी।

विज्ञापन

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button