देशधर्ममध्य प्रदेशयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

कवि पंकज पंडित के साथ डिजिटल खिड़की ने मंच देने के लिए किया अनुबंध 

ललितपुर

ब्रेकिंग ललितपुर

कवि पंकज पंडित के साथ डिजिटल खिड़की ने मंच देने के लिए किया अनुबंध

डॉक्टर कुमार विश्वास के नेतृत्व में केवी शाला में दिया गया प्रशिक्षण

ताज नगरी आगरा बीते एक सप्ताह से देश भर के कवियों के लिए जिज्ञासा का केंद्र रही आगरा में आयोजित काव्य लेखन व प्रस्तुति कार्यशाला का जिसमें देशभर के कई अल्पज्ञात व प्रतिभावान कवि कवयित्री शामिल हुए

कार्यशाला का उद्देश्य युगकवि डॉ कुमार विश्वास के निर्देशन में सभी कवि कवयित्रियों को कवि सम्मेलन जगत में सफलता का सूत्र समझाकर उनकी प्रतिभा को मंच देना था ललितपुर जनपद के युवा ओजस्वी कवि पंकज पंडित के साथ देश के अन्य कवि भी डिजिटल खिड़की से अनुबंधित हैं

इस दौरान अन्य मेंटर्स में कवयित्री कविता तिवारी, कवि रमेश मुस्कान, कवि कुलदीप अंगार, कवि दिनेश बावरा,कविज्ञानप्रकाश आकुल, कवि सुदीप भोला रहे।

विज्ञापन

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button