खेलटॉप न्यूज़दुनियादेशधर्मपंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

IND vs ENG: गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करने की चुनौती ‘DSP साहब’ को है पसंद, महसूस नहीं होने देते बुमराह की कमी

स्पोर्ट्स डेस्क

IND vs ENG: गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करने की चुनौती ‘DSP साहब’ को है पसंद, महसूस नहीं होने देते बुमराह की कमी


स्पोर्ट्स डेस्क
बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज बल्लेबाजों के लिए और घातक साबित होते हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि उनके आंकड़े बता रहे हैं। आइए जानते हैं…
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट –
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर 64 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम की कुल बढ़त 244 रन की हो चुकी है। पहली पारी में 587 रन बनाने के बाद भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर समेट दी थी। इस तरह टीम इंडिया ने 180 रन की बढ़त हासिल की थी।


भारतीय टीम के लिए मोहम्मद सिराज ने तेज गेंदबाजी आक्रामण की अगुआई करते हुए छह विकेट झटके। वह मौजूदा तीन पेसरों में सबसे सीनियर हैं और उन्होंने सामने से इंग्लैंड पर प्रहार किया। इसके अलावा इंग्लैंड में अपना पहला मैच खेल रहे आकाश दीप ने चार विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह को इस मैच के लिए आराम दिया गया था और सिराज ने उनकी कमी महसूस नहीं होने दी। आश्चर्य की बात तो यह है कि बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज बल्लेबाजों के लिए और घातक साबित होते हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि उनके आंकड़े बता रहे हैं। आइए जानते हैं…
बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज का औसत घातक
सिराज ने टेस्ट में चौथी बार पारी में पांच विकेट लिए। जुलाई 2024 के बाद टेस्ट में उन्होंने पहली बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने जैक क्राउली, जो रूट, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर और जोश टंग को पवेलियन भेजा। वहीं, आकाश दीप ने बेन डकेट, ओली पोप, हैरी ब्रूक और क्रिस वोक्स को आउट किया। बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज का औसत बेहद घातक रहता है। उन्होंने बुमराह के साथ 23 टेस्ट की 44 पारियों में गेंदबाजी की है और उन मैचों में उनका गेंदबाजी औसत 33.82 का रहा है। बुमराह के बिना खेले 15 मैचों की 26 पारियों में उनका औसत 25.20 का रहा है। गेंदबाजी औसत का मतलब है प्रति विकेट कितने रन खर्च किए गए। वहीं, गेंदबाजी स्ट्राइक रेट का मतलब है प्रति विकेट कितनी गेंद फेंकी।
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट –
शमी और बुमराह के बिना सिराज का औसत
सिराज ने मोहम्मद शमी के साथ नौ टेस्ट खेले हैं। उन मैचों में उनका औसत 34.96 का रहा है। उन्होंने बुमराह और शमी दोनों के साथ छह टेस्ट खेले हैं और उन मैचों में उनका औसत 33.05 का रहा है। वहीं, 12 मैचों में जहां सिराज ने न तो बुमराह और न ही शमी के साथ खेला, उनका औसत 22.27 का रहा है। विदेश में सिराज के आंकड़े देखें तो बुमराह के साथ उन्होंने 32 पारियों में गेंदबाजी की है और इस दौरान उन्होंने 32.4 की औसत से 59 विकेट चटकाए हैं। वहीं, बुमराह के बिना उन्होंने विदेशी पिचों पर 13 पारियों में गेंदबाजी की और 23.3 की औसत से 30 विकेट चटकाए हैं।
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट – फोटो : ANI
इस खास सूची में शामिल हुए सिराज
छह विकेट लेने के साथ ही सिराज एक खास सूची में भी शामिल हो गए। वह बर्मिंघम के एजबेस्टन में पांच या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बने। उनसे पहले कपिल देव, चेतन शर्मा और ईशांत शर्मा ने ऐसा किया है। सिराज ने इस टेस्ट से पहले 19 पारियों में 28 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उन्हें कोई फाइफर नहीं मिला। ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर उन्होंने 20 विकेट चटकाए थे। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी उन्हें दोनों पारियों को मिलाकर दो विकेट लिए थे। ऐसा माना जा रहा था कि भारतीय टीम बुमराह के बिना कमजोर दिखेगी, लेकिन सिराज ने उनकी कमी महसूस नहीं होने दी। राघव नाम के एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा- जब बुमराह नहीं होते हैं तो सिराज खुद पर विश्वास रखते हैं, जब बुमराह होते हैं तो उन्हें जस्सी भाई पर ही विश्वास रहता है

विज्ञापन

बर्मिंघम में पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
विकेट/रन गेंदबाज साल
5/146 कपिल देव 1979
6/58 चेतन शर्मा 1986
5/51 ईशांत शर्मा 2018
6/70 मोहम्मद सिराज 2025

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button