म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा मनाया गया स्वैच्छिकता पर्व
ashoknagar

—
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला अशोकनगर द्वारा शुक्रवार को परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर स्वैच्छिकता पर्व कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत सभाकक्ष में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन एवं प्रेरणा गीत गायन कर किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी श्री जयमंडल यादव, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अशोकनगर श्री अभिषेक यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अशोकनगर श्री शैलेन्द्र सिंह यादव, पार्षद श्री धर्मेंद्र रघुवंशी एवं जिला समन्वयक हार्टफूलनेस श्री महेंद्र रघुवंशी, सेवा भारती श्री महेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत पौधा भेंटकर किया गया। अतिथियों के मंचासीन होने पर जिला समन्वयक श्री बद्रीप्रसाद चौहान द्वारा परिषद के अध्यक्ष मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री के संदेश का वाचन किया गया एवं सभी को स्वैच्छिकता शपथ दिलाई गई। जिला समन्वयक द्वारा परिषद की संरचना कार्य प्रणाली योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में सभी को अवगत कराया गया। विकासखंड समन्वयक श्रीमति सुखवती वर्मा द्वारा समाज में स्वैच्छिकता के भाव के प्रोत्साहन के लिए प्रेरक उद्बोधन दिया गया। मुख्य अतिथि श्री जयमंडल यादव द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि जन अभियान परिषद का गठन 4 जुलाई 1997 को किया गया था जिसे श्री अनिल माधव दबे एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्ष 2007 से पुनर्जीवित किया गया। परिषद निरंतर समाज सेवा के कार्य में प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना चुका है जन अभियान परिषद द्वारा किए जा रहे कार्य के संबंध में तैयार लघु फिल्म का प्रदर्शन प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया । इसके पश्चात उपाध्यक्ष जन अभियान परिषद श्री मोहन नागर का वीडियो संदेश सभी को दिखाया गया। विकासखण्ड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली नवांकुर संस्था, प्रस्फुटन समिति, मेंटर्स एवं छात्रों को अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किये गये। एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण जनपद पंचायत परिसर में किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन विकासखंड समन्वयक श्री द्वारका प्रसाद पाठक द्वारा किया गया