क्राइममध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

सालभर भी नहीं चला प्रेम विवाह… संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, पति पर हत्या का आरोप

बरेली

UP News: सालभर भी नहीं चला प्रेम विवाह… संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, पति पर हत्या का आरोप

woman dies after eight months of love marriage in Bareilly

बरेली के भुता थाना क्षेत्र के विलासनगर गांव में संदिग्ध हालात में विवाहिता शोभा (21) की मौत हो गई। मायके वालों ने दहेज की खातिर हत्या का आरोप लगाया है। पति व उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

देहरादून के थाना राजपुर के गांव जाखन कैनाल रोड निवासी राजकुमार ने बताया कि करीब आठ महीने पहले बहन शोभा ने भुता थाना क्षेत्र के गांव विलासनगर निवासी आकाश के साथ प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से आकाश पत्नी के साथ गांव में ही रह रहा था। ससुराल में बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता। इसकी जानकारी उसने कई बार दी।

विज्ञापन

आनन-फानन कर दिया अंतिम संस्कार 
राजकुमार के मुताबिक शोभा ने बताया था कि ससुरालवाले दहेज में दो लाख रुपये मांग रहे थे। इतनी रकम देने में वह समर्थ नहीं थे। दो जुलाई को आकाश ने कॉल करके बताया कि शोभा ने आत्महत्या कर ली है।  इस पर वह लोग तुरंत ही वहां से चल दिए। उनके आने से पहले अंतिम संस्कार न करने को कहा। इसके बाद भी शोभा के ससुरालियों ने आनन-फानन उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

पुलिस को भी सूचना नहीं दी। यहां आने पर जब उन्हें अंतिम संस्कार करने की बात पता चली तो वह पुलिस के पास पहुंचे। तहरीर के आधार पर भुता थाना पुलिस ने आकाश व उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज  की है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Check Also
Close
Back to top button