Lalitpur News: छापामारी अभियान में छह किलोग्राम पॉलिथीन जब्त
ललितपुर। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत नगर पालिका ने शहर में छापामारी अभियान चलाया। प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त कर दुकानदारों से जुर्माना वसूला। सब्जी मंडी, फल मार्केट एवं नझाई बाजार में टीम ने सड़े, गले फल जब्त करते हुए दुकानदारों को चेतावनी दी।
विज्ञापन
नगर पालिका ने छह किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त करते हुए तीन हजार का जुर्माना वसूला। साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग न करें। यदि किसी दुकानदार के पास पॉलिथीन पाई जाएगी, तो उनसे जुर्माना वसूला जाएगा। इस दौरान अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, प्रभारी सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजेश जैन, खाद्य निरीक्षक जितेंद्र स्वरूप तिवारी, हेड सुपरवाइजर संजय कुमार आदि मौजूद रहे